नई दिल्ली :- केंद्र सरकार देश में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इनमें हेल्थ, पेंशन और आर्थिक जरूरतें पूरी करने वाली योजनाएं शामिल हैं.वहीं, सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. इस योजना के तहत सरकार अब तक 18 किस्त जारी कर चुकी है, जबकि योजना के तहत 19 वीं किस्त जल्द आने वाली है.
पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी के महीने में 19 वीं किस्त किसानों के बैंक अकाउंट में आ सकती है. बता दें केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये देती. जो दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं.

ऐसे में किसानों के लिए जरूरी है कि उनका बैंक अकाउंट एक्टिव हो. वहीं, अगर किसी किसान ने नया बैंक अकाउंट ओपन किया है या मौजूदा अकाउंट बंद हो गया है और अब वे चाहता है कि उसकी किस्त दूसरे अकाउंट में आए तो उसे अपने बैंक खाते को पीएम किसान सम्मान निधि से लिंक करवाना होगा.
बैंक अकाउंट कैसे अपडेट करें :-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर लॉग इन करें.
 - इसके बाद होम पेज पर अपडेट ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर्स के ऑप्शन पर जाएं.
 - यहां अपना आधार नंबर दर्ज करके गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
 - अब यहां आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी.
 - इसके बाद एडिट करने के बाद आप अपना बैंक अकाउंट अपडेट कर सकते हैं.
 - किन किसानों को नहीं मिलता पीएम किसान निधि का लाभ
 
ऐसे किसान जिनके परिवार का कोई सदस्य पहले से योजना का लाभ ले रहा है. उसे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलता है. साथ ही जिन किसानों की उम्र 18 साल से कम है, वह भी इस योजना के लाभार्थी नहीं हैं. जिन परिवारों का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो.परिवार में कोई एनआरआई हो, परिवार में किसी सदस्य से को सरकारी पेंशन मिल रही है, परिवार में कोई व्यक्ति प्रोफेशनल पद पर जैसे डॉक्टर, सीए या वकील हो, ऐसे किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
कब आई थी आखिरी किस्त :-
बता दें कि पीएम किसान निधि योजना की 18वीं किस्त बीते साल 5 अक्तूबर को जारी की गई थी. ऐसे में अगली किस्त यानी 19वीं किस्तके फरवरी में आने की उम्मीद है. हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




