अमलेश्वर। दुर्ग। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोपल पब्लिक स्कूल अमलेश्वर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों का मनमोहन कार्यक्रम रखा गया था। स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रतुति दी।

कोपल पब्लिक स्कूल अमलेश्वर में प्राचार्य मोदिनी धुर्वे शिक्षण स्टाफ एवं बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया गया उसके बाद कार्यक्रम सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। मुख्य अतिथि के रूप में रूपेश कुमार साहू इंडियन नेवी अफसर रिटायर्ड, दीपक कुमार झा गणितज्ञ तथा तर्क विज्ञान के और साथ में डॉ आशा ध्रुव लेखिका एवं कवियत्री रही।

कार्यक्रम में आशा ध्रुव कवियत्री ने बच्चों को देश भक्ति की कविताएं सुनाए एवं साहू सर ने विद्यार्थियों को सलूट कैसे किया जाता है यह बताया। झा सर ने बहुत ही सरल तरीके से करियर के लिए मार्गदर्शन दिया।

कोपल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मार्शल धुर्वे ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोपल पब्लिक स्कूल अमलेश्वर में झंडा वादन और राष्ट्रगीत के पश्चात बच्चों ने अपना मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी क्लास के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया । कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों का मेडल और प्रमाणपत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात स्कूल के डायरेक्टर मार्शल धुर्वे ने आभार व्यक्त किया।

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






