काला सच न्यूज, रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के गरिमामय समारोह में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले, एवं कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर, डॉ गौरव कुमार सिंह ने, मतदाता जागरूकता अभियान,स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु, हेमधर साहू बीएड छात्राध्यापक शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर को प्रशस्ति पत्र व 3500 रू. का चेक प्रदान कर, सम्मानित किया।

विदित हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर विकासखण्ड कवर्धा जिला कबीरधाम में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हेमधर साहू , विभागीय बीएड करने आए शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में छात्राध्यापक के रुप में , रायपुर विधानसभा, रायपुर लोकसभा ,तथा दक्षिण विधानसभा उपचुनाव कुल तीन चुनावों में बूढ़ा तालाब में दीप जलाकर, बोटिंग करने वालों, पेट्रोल पंपों में ,महादेव घाट के दर्शनार्थियों को , रामनगर में, रंगमंदिर में जादूगर के कार्यक्रम में शपथ, ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रायपुर की प्रार्थना सभा में मतदाता शपथ, श्रमिकों के रहवासी इलाकों में स्वीप कार्यक्रम,राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के पालकों व खिलाड़ियों को मतदाता शपथ, मतदाता रथ में जाकर ,व घड़ी चौक में मानव श्रृंखला बनाकर तथा ,स्ट्रीट राईटिंग,फैशन-शो, इत्यादि में छत्तीसगढ़ी वेशभूषा से नुक्कड़ नाटक, नारों, गीतों, नृत्यों से चौक-चौराहों में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जन-जागरूकता अभियान में सक्रियता से अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर सहभागिता दी है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






