रायपुर :- हादसा पंडरी मॉल के पास एक्सप्रेस-वे पर हुआ। एक महिला वकील पूर्णशा कौशिक स्कूटी से जा रही थी। तभी मांजा उनके गले पर आ गया। जिससे उनका गले में लम्बा सा कट गया। जब वह जान बचाने के लिए हड़बड़ाते हुए मांझे को निकालने की कोशिश तो उनके हाथ का अंगूठा भी कट गया। आसपास मौजूद लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां इलाज करवाया गया।
एक और मामला धनेश साहू अपने बच्चे पुष्कर साहू के साथ रविवार शाम 5 के करीब संतोषी नगर से कटोरा तालाब गार्डन घूमने जा रहे थे। तभी पचपेड़ी नाका के पास अचानक एक मांझा बच्चे के गले के पास फंस गया। इससे बच्चे के गले के पास से खून निकलने लगा।
वह बुरी तरह जख्मी हो गया। धनेश ने गाड़ी को रोककर जैसे तैसे मांझे को बाहर निकाला। गले में मांझा लगने से पुष्कर बुरी तरह घायल हो गया। उसे पिता पास के ही एक निजी अस्पताल लेकर गए। लेकिन इलाज नहीं हो पाया। फिर उसे मेकाहारा रिफर किया गया। जहां बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






