काला सच न्यूज, खमरिया। दुर्ग। ग्राम खमरिया के स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम मनाया गया जिसमे स्कूल के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घनश्याम प्रसाद कौशिक जनपद सदस्य पाटन थे।

कार्यक्रम की रूपरेखा स्कूल के स्टाफ ने तय किया और बच्चो ने इसके अनुरूप प्रस्तुति दी। कार्यक्रम 12 बजे से शाम तक चला। कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने अपने सब्जेक्ट के अनुसार शानदार प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसकी तैयारी स्कूल के स्टाफ ने लगातार कई दिनों से किया जिसका सार्थक परिणाम आज उपस्थित सभी ग्राम के निवासी के साथ साथ आसपास के ग्रामीणों ने भी देखा और मुक्तकंठ से सराहना की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घनश्याम प्रसाद कौशिक के अलावा शैल बाई बंजारे, कन्हैया लाल ठाकुर,सुरेश कुमार यदु, ज्योति देशलहरे,संतोष टंडन, संजय यदु, सूर्य कांत सिंगोर,थानेश्वर यदु, सालिकराम माहीलांग, सुघोती कमल नारायण यदु, मधु जीवन ठाकुर, द्रोपति सिंगौर,भगवान दास माहिलांग,पुष्पलता प्रकाश के अलावा लक्ष्मी यदु अध्यक्ष महिला मोर्चा, जीवनलाल साहू, नरसिंह प्रसाद, चंद्रमोहन, चंद्रवीर, नागेंद्र,अश्वनी, डी चंद्रा, संतोषी, पूर्णिमा, प्रेनिका आदि उपस्थित रहे। ग्राम के समस्त नागरिक सहित स्कूल के समस्त स्टाफ रहे तथा कार्यक्रम का संचालन लखेश्वर साहू ने किया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






