काला सच न्यूज, अम्लेश्वर। दुर्ग। प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर द्वारा शहरी गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा करने के लिए नगर के प्रत्येक वार्डों में अलग अलग कैंप लगा आवेदक हितग्राहियों से 135 फॉर्म प्राप्त हुए जिसमे 78 फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री की जा चुकी है और निरंतर मिशन मोड में एंट्री की जा रही है | उक्त योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है |
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अम्लेश्वर प्रीती गुप्ता ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 अंतर्गत शासन के मंशा अनुरूप नगर के वार्डों में निवासरत गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा करने के लिए पालिका कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक वार्डों में कैंप आयोजित कर पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिया गया है और उनका ऑनलाइन एंट्री भी किया जा रहा है|
उन्होंने आगे बताया की पात्र हितग्राहियों से अपील किया की, वे स्वयं कार्यालय उपस्तिथ होकर प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 का ऑनलाइन आवेदन कर सकता है जिसके लिए नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 का हेल्प डेस्क काउंटर हितग्राहियों की सुविधा हेतु कार्यालय में स्थापित किया गया है|
श्रीमती गुप्ता ने आवेदन के सन्दर्भ में बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के लिए 31 अगस्त 2024 के पूर्व से निकाय क्षेत्र में रहवासी होना अनिवार्य है तथा परिवारों के समस्त सदस्यों का आधारकार्ड, मतदाता परिचय पत्र, सक्रिय बैंक पासबुक, माता पिता यदि जीवित है तो उनका आधारकार्ड अन्यथा सिर्फ नाम , जमीन दस्तावेज, वार्षिक आय 3 लाख से कम होने का प्रमाण पत्र (आय प्रमाण पत्र) आवेदन के साथ संगलन करना है, अब जाती प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त कर दिया गया है|
उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना से सहायता प्राप्त कर अमलेश्वर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 324 आवास पूर्ण कर पक्के आवास का सपना साकार हो चूका है एवम 29 आवास विभिन्न स्तरों में प्रगतिरत है|
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






