रूस यूक्रेन War :- रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों को लेकर दुख भरी खबर सामने आई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि रूस ने जानकारी दी है कि उसकी सेना में सेवा दे रहे 16 भारतीय नागरिक लापता हैं. इसके अलावा अब तक 12 भारतीयों की मौत की पुष्टि की गई है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दी है.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि कुल 126 भारतीय नागरिक रूस की सेना में कार्यरत थे. इनमें से 96 लोग भारत लौट आए हैं और रूसी सशस्त्र बलों से उन्हें मुक्त कर दिया गया है. हालांकि, अब भी 18 भारतीय रूसी सेना में कार्यरत हैं, जिनमें से 16 का कोई पता नहीं चल पाया है. रूस ने इन्हें लापता की श्रेणी में रखा है. उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार ने रूसी सेना में शामिल इन नागरिकों को मुक्त करने और वापस भारत भेजे जाने की मांग की है.
About The Author


 
 
 
 
 




