रायपुर। सीएम साय ने कैबिनेट मंत्रियों की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक 19 जनवरी को आयोजित होगी। ये बैठक महानदी भवन मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव से पहले सीएम साय प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण पर है। चुनाव के मद्देनजर आज राज्य निर्वाचन आयोग ने अहम बैठक बुलाई है, जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एक या दो दिन के भीतर आचार संहिता का ऐलान हो सकता है। निकाय चुनाव से पहले कैबिनेट की बैठक बेहद अहम है और सीएम साय कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।
About The Author






