भिलाई :- स्मृति नगर चौकी अंतर्गत जसगीत कार्यक्रम में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक ने दूसरे सिर में हाथ में पहने कड़े से कई वार किए जिससे उसका सिर फट गया। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। स्मृति नगर चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना खमरिया क्षेत्र में हुई है। वहां रविवार रात जसगीत का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक युवक आया और अपने हाथ में पहने लोहे के कड़े को उतार कर दूसरे युवक गोविंद के सिर में कई वार किया।
इससे उसके सिर में कई गहरी चोट आई। गोविंद खून से लतपथ होकर वहीं गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने स्मृति नगर पुलिस को फोन किया और गोविंद को लेकर सुपेला अस्पताल पहुंचे। वहां उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल गोविंद ने पुलिस को बताया कि दो गुटों में मारपीट हो रही थी।
कार्यक्रम के दौरान मारपीट देखकर वो बीच बचाव करने पहुंचा था, लेकिन दूसरे पक्ष के लड़कों ने उसे ही मारना शुरू कर दिया। इससे पहले की वो उन्हें रोकता एक लड़के ने कड़े से उसके सिर में कई वार कर दिए और वो बेहोश होकर गिर गया। स्मृति नगर पुलिस ने शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पूरी रात उनकी तलाश शुरू की गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पूछताछ की जा रही है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






