रायपुर :- राजधानी में 10 लाख की चोरी हुई है। आईटी कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत आशीष रंजन अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के देहांत पर नालंदा, बिहार गए हुए थे।
जब वे 27 दिसंबर को लौटे, तो उन्होंने अपने घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ पाया। घर के अंदर का दृश्य चौंकाने वाला था। हर जगह सामान बिखरा हुआ था, अलमारियां टूटी हुई थीं, और उनमें रखे हुए 2 लाख रुपए नकद और लगभग 8 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। चोरी की कुल रकम करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराई है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने कॉलोनियों में तैनात सुरक्षा गार्डों और पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस समय यह वारदात हुई, उस दौरान कॉलोनी में गार्ड की मौजूदगी के बावजूद इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई, यह चिंता का विषय है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






