रायपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना का लाभ सनी लियोनी को भी मिलने की जानकारी मिलने के बाद सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। विपक्ष की कांग्रेस पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने यहां तक कह दिया था कि अभी तो सनी लियोनी का नाम सामने आया है, आगे करीना कपूर का नाम भी सामने आएगा। वहीं, सनी लियोनी का मामला सामने आने के बाद महतारी वंदन योजना के तहत दो अपात्रों को भुगतान किए जाने का भी मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार सनी लियोनी को महतारी वंदन योजना की राशि का भुगतान किए जाने के मामले का खुलासा होने के बाद अब बस्तर के ही दो और हितग्राहियों के खाते सीज कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जगदलपुर के टलनार गांव के दो अविवाहित हितग्राही खुद को विवाहित बताकर योजना का लाभ ले रहे थे। तीन मामले सामने आने के बाद अब महतारी वंदन योजना के पात्र अभ्यर्थियों पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






