रायगढ़ :- जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एमएसपी स्टील एण्ड पावर प्लांट (MSP Steel & Power Plant) के रोलिंग मिल काम करने के दौरान दोपहर लगभग 12 बजे एक श्रमिक पर भारी भरकम प्लेट गिर गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के तुरंत बाद प्रबंधन ने घायल श्रमिक को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है.
इस हादसे से MSP Steel & Power Plant कंपनी के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. वहीं कंपनी प्रबंधन इस मामले में कोई जवाब नहीं दे पा रहा है. हादसे को लेकर काम करने वाले श्रमिकों में भी काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






