बिलासपुर :- बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार अधेड़ की मौत हो गई। इस हादसे में हाईवा की टक्कर से स्कूटी 10 फीट तक घसीटता रहा। वहीं, अधेड़ पहिए के नीचे आकर कुचला गया। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम दौना निवासी शिवकुमार डहरिया किसान है। उसके पिता सखीचंद डहरिया (55) भी खेती-किसानी करता था। वो 11 दिसंबर को अपने ससुराल ग्राम कोहरौदा गया था। जहां से सखीचंद अपनी स्कूटी से ग्राम पत्थरखान आ गया। बुधवार को वह स्कूटी से गांव दौना लौट रहा था। अभी वो निपनिया रोड पर महावीर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था। तभी तेज रफ्तार हाईवा के ड्राइवर ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि हाईवा की टक्कर से स्कूटी 10 फीट तक घसीटता रहा। वहीं, उसमें सवार अधेड़ पहिए के नीचे आ गया। इस हादसे में स्कूटी सवार सखीचंद पहिए से बुरी तरह कुचला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद हाईवा का ड्राइवर राजेश्वर केंवट ने कुछ दूर जाकर वाहन को सड़क पर छोड़ दिया। जिसके बाद वो भाग निकला।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






