मनेन्द्रगढ़ :- साइबर अपराध करने वाले झारखंड के एक गिरोह को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। इनसे करीब 3 लाख के सामान जब्त किए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनेन्द्रगढ़ के मौहरापारा निवासी वसीम ने थाने में शिकायत की थी। जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को जिओ का प्रतिनिधि बताकर ओटीपी की मांग की गई। प्रार्थी द्वारा ओटीपी नहीं दिया गया, इस बात पर सिम बंद होने की बात कही गई। बाद में नेटवर्क आना बंद हो गया। इसके बाद उसके खाते से धोखा देकर 1 लाख 99 हजार रुपए का आहरण कर लिया गया।
इसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच टीम बनाई और साइबर अपराध करने वाले गिरोह को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। आरोपी झारखंड के देवधर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों में मिथलेश कुमार दास, सत्यानंद कुमार दास, रिनाल कुमार दास, संतोष कुमार दास और कुंदर कुमार दास हैं। इनके पास से एप्पल के मोबाइल फोन डेबिड कार्ड और के्रडिट कार्ड भी बरामद किए हैं। ये भी बताया गया है कि आरोपियों ने मध्यप्रदेश, उत्तप्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में अपराध घटित किए थे। पुलिस इन सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर अदालत में पेश किया है। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






