राजिम. किसानों की समस्याओं को लेकर गरियाबंद के राजिम में पंडित सुंदर लाल शर्मा चौक पर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. कांग्रेसियों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर के प्रमुख मार्ग पर रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए राजिम के तहसील कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेसियों की मांग है कि चुनावी घोषणा के अनूरप किसानों काे धान का एकमुश्त 3100 रुपए दिया जाए. धान विक्रय के लिए टोकन की प्रक्रिया को सरल किया जाए. 21 क्विंटल धान समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों में लिया जाए.
कौंदकेरा राजस्व मण्डल में राजस्व निरीक्षक की नियुक्ति सहित बेरोजगारी, अपराध, नशाखोरी, सट्टा जैसे मामलों में कांग्रेसियों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई. तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने प्रदेश के मुखिया के नाम ज्ञापन सौंपा.
About The Author






