रायगढ़ :- जिला के कूपाकानी में सड़क दुर्घटना घटित हुई। जिसमें दो बाईक का आमने सामने से भिडंत हो गया। इससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ओड़िसा के हिमगिर थाना क्षेत्र के ग्राम उस्ताली का रहने वाला सूरज झरिया 18 साल शनिवार को लैलूंगा के कूपाकानी निवासी अपने भाई लालधर विश्वकर्मा के यहां मेहमानी में आया था। शाम के समय अपने भाई की प्लेटिना बाईक को लेकर वह लैलूंगा कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में रूडूकेला के पास सामने से आ रही बाईक के चालक ने उसे लापरवही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी।
इससे उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची और खून से लथपथ हालत में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की यहां काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई और गांव के रूपधर सिदार ने उसके भाई को मामले की सूचना दी। वहीं दूसरा बाईक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






