मुंबई, डिस्कवरी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय एडवेंचर शो मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स अपने शो में प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली को बुलाना चाहते हैं।
मैन वर्सेज वाइल्ड को भारत में काफी पसंद किया जाता है। इस शो में कई इंडियन सेलिब्रिटी समय-समय पर पहुंचते रहते हैं।उनके शो में रजनीकांत, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह जैसे इंडियन सेलिब्रिटी नजर आ चुके हैं। एडवेंचर शो मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स अपने शो में प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली को गेस्ट के तौर पर बुलाना चाहते हैं।बेयर ने कहा है कि वे इन दोनों सेलिब्रिटी के संपर्क में हैं और जल्द ही इंडिया आकर शूट शुरू करेंगे।
बेयर ग्रिल्स ने कहा कि प्रियंका और विराट कोहली मेरे शो में आने के लिए नंबर एक सेलिब्रिटी हैं। दोनों ने अपने अपने क्षेत्र में काफी नाम कमाया है। इन दोनों को पूरी दुनिया के लोग पसंद करते हैं। इन दोनों की कहानियों को समझना और उनके सफर को जानना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात होगी।
About The Author






