नई दिल्ली :- अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार बहुत जल्द आपको न्यू ईयर गिफ्ट देने वाली है. इस बार पात्र किसानों के खाते में 2000 रुपए नहीं, बल्कि 5000 रुपए क्रेडिट होंगे.
आपको बता दें कि सरकार मानधन योजना की किस्त के साथ ही पीएम किसान निधि के साथ मिलने वाली किस्त को क्रेडिट करने की तैयारी कर रही है. हालांकि मानधन योजना का लाभ उन किसानों को ही मिलेगा. जिन्होने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त व मानधन योजना के तहत मिलने वाली 3000 रुपए पेंशन जनवरी माह में ही देने की तैयारी सरकार कर रही है.
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लघु एवं सिमांत किसानों को साल में 6,000 रुपए दिए जाते हैं. जिसमें प्रति तिमाही 2000 रुपए दिये जाने का प्रावधान है. सरकार किसानों के खाते में 18 किस्त अभी तक डाल चुकी है. नए साल पर 13वीं किस्त आने की योजना है. वहीं जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्हें मानधन योजना के तहत भी 3000 रुपए पेंशन देने के सुविधा है. बताया जा रहा है कि जो किसान दोनों योजना के लाभार्थी हैं. ऐसे किसानों के खाते में एक साथ 5000 रुपए डालने की योजना सरकार बना रही है.
60 के बाद मिलती हैं पेंशन :- आपको बता दें कि पीएम किसान मानधन योजना (mandhan yojna)का लाभ किसानों को 60 साल के बाद मिलना शुरु हो जाता है. इस योजना में आपको मामूली पैसा जमा करना होता है, जिसके बाद आपको यह आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से मिलती है. बताया जा रहा है कि इस बार पात्र किसानों के खाते में 19वीं किस्त के साथ मानधन की योजना की पेंशन भी किसानों को देने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि अभी तक सरकार ने इसकी घोषणा नहीं की है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि 13वीं किस्त के साथ मानधन योजना की पेंशन देने पर बात चल रही है.
इन्हें मिलेगा लाभ :- जानकारी के मुताबिक मानधन योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है, जिन्होने पीएम किसान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. इस योजना का फायदा 18 से 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. योजना से जुड़ने के लिए पात्र किसान को 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का मंथली निवेश करना होता है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






