गरियाबंद :- गरियाबंद के कूटेना आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में पढ़ने वाली ढाई साल की नन्हीं ट्विंकल निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है. वीडियो में केंद्र की कार्यकर्ता रीना साहू ट्विंकल से जनरल नॉलेज के सवाल करते दिख रही हैं. खास बात ये है कि बच्ची से सवाल मिडिल स्कूल स्तर के पूछे जा रहे हैं, फिर भी उनके जवाब वो बड़ी बेबाकी से दे रही है. इस वीडियो को देखकर सभी हैरान हैं और इसे सोशल मीडिया में खूब शेयर भी किया जा रहा है.
ट्विंकल के माता-पिता, हुलसी बाई और आनंद निषाद, एक साधारण परिवार से हैं. इसके बावजूद उनकी बिटिया की प्रतिभा असाधारण है. आंगनबाड़ी केंद्र में कुल 30 बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें 17 लड़के और 13 लड़कियां हैं. इन सबके बीच ट्विंकल को सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट बच्ची बताया जा रहा है. यह वीडियो आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता रीना साहू ने बनाया है, जो ट्विंकल की बौद्धिक क्षमता को लेकर काफी उत्साहित हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ट्विंकल की प्रतिभा को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






