मुंगेली :- नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में नया बस स्टैंड के पास नशीली दवाइयां बेचने की फिराक में घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद की गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
गिरफ्तार आरोपी, शेख सलमान (35 वर्ष), मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र का निवासी है। तलाशी में उसके पास 1200 नशीली टेबलेट बरामद हुईं, जिनमें Nitrosun, Alprascan, और Alprade ब्रांड की दवाइयां शामिल थीं। इन दवाओं में कुल 1265mg नशीले पदार्थ पाए गए। पूछताछ में उसने इन दवाओं को मध्य प्रदेश से लाने और अवैध रूप से बेचने की बात कबूली। पुलिस की जांच में आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया, जिसमें यह बात सामने आई कि उसके खिलाफ कोरबा और बिलासपुर जिलों में 304A भादवि, एनडीपीएस एक्ट और जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






