धमतरी :- मेघा बस स्टैण्ड के पास खड़खड़िया खेलाने वाले जुआरी पर वैधानिक कार्यवाही की गई है। मगरलोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मेघा बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति द्वारा खड़खड़िया नामक खेलाया रहा है की सूचना पर तत्काल थाना मगरलोड पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर ग्राम मेघा बस स्टैंड के पास आम जगह पर लोगों से रूपए पैसे लेकर हार जीत का दांव लगाकर खड़़खड़िया नामक जुआ खेलाते मिला,खड़खड़िया खेलने वाले लोग पुलिस को देखकर भाग गए ,जो व्यक्ति खड़खड़िया खेला रहा था,जुआरी धन्नू राम साहू पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से गवाहों के समक्ष 3280/- रुपये नगद एवं खड़खड़िया सामग्री जप्त कर थाना मगरलोड के अप० क्र० 330/ 24 धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत, सउनि.धनी राम नेताम,प्रआर. विरेंद्र चंद्राकर,आर.नवीन टंडन,गोविंदा धृतलहरे,नरेन्द्र बंजारे, कीर्तन सोनकर, प्रफुल्ल रात्रे,अजय गिरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जुआरी का नाम :- धन्नू राम साहू पिता हल्लू राम साहू उम्र 54 वर्ष साकीन मेघा,थाना मगरलोड, जिला-धमतरी (छ.ग)
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




