झारखंड के धनबाद में मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान जेबकतरों ने बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को अपना शिकार बना लिया है. जिसके बाद एक्टर ने मंच पर मौजूद अन्य बीजेपी नेताओं को इसकी जानकारी दी. फिर वहां मौजुद नेता ने मिथुन का बटुआ वापस लौटाने के लिए सार्वजनिक अपील करते नजर आए हैं. इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, बीजेपी के स्टार प्रचारक मिथुन निरसा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता को समर्थन करने पहुंचे थे. एक्टर की एक झलक पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई और धक्का-मुक्की होने लगी. भीड़ का फायदा उठाते हुए जेबकतरों ने मिथुन चक्रवर्ती का बटुआ चुरा लिया.
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को जैसे ही पता चला कि उनका बटुआ गायब है, तो उन्होंने मंच पर मौजूद अन्य बीजेपी नेताओं को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बटुआ वापस लौटाने के लिए सार्वजनिक अपील की, लेकिन दुर्भाग्यवश, वह वापस नहीं मिल पाया. इस घटना से निराश मिथुन ने योजना से पहले ही कार्यक्रम समाप्त कर दिया और कार्यक्रम स्थल से चले गए.
About The Author






