बलौदाबाजार :- जिले में शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जे और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के कारण अब लोग परेशान होने लगे हैं. अवैध कब्जे इस तरह बढ़ चुके हैं कि अब लोगों को निस्तारी के लिए जगह नहीं मिल रही है.
इस समस्या को लेकर आज पलारी विकासखंड के ग्राम केशला के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन देकर गांव को अतिक्रमण से मुक्त कराने आवेदन दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शासकीय भूमि में अवैध कब्जा और अतिक्रमण इस तरह बढ़ गया है कि ग्राम केशला में निस्तारण की समस्या आ रही है. लोगों ने स्कूल खेल मैदान के साथ ही शमशान भूमि पर कब्जा कर लिया है और यह करीब 15 वर्षों से जारी है पर अब स्थिति विकराल हो चुकी है जिसकी वजह से आज ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं और आवेदन दिए है. इस मामले पर कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






