रायपुर. रायपुर दक्षिण उप चुनाव का प्रचार-प्रसार आज शाम थम गया. अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी. उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने बताया, नियमानुसार प्रचार प्रसार थम गया है. कल सुबह मतदान कर्मियों को सेजबहार से रवाना किया जाएगा. 1500 से ज्यादा मतदानकर्मी मतदान कराएंगे.
चुनाव अधिकारी ने बताया, दक्षिण उपचुनाव के रण में 30 प्रत्याशी मैदान में हैं. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 2,71,000 से ज्यादा मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है.
About The Author






