रायपुर :- प्रदेश के उत्तरी हिस्से में सरगुजा संभाग के पहाड़ी इलाकों से लेकर रायपुर-दुर्ग के मैदानी क्षेत्र और बस्तर के घनी झाड़ियों वाले इलाकों में इन दिनों ठंड लगभग नदारद है। सभी जगहों पर रात का तापमान लगातार सामान्य से अधिक बना हुआ है।
इसलिए अच्छी ठंड महसूस नहीं हो रही है। सुबह-सुबह हल्की गुलाबी ठंड का अहसास जरूर हो रहा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम की वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की नमी आने की संभावना है।प्रदेश में ठंड की शुरुआत नवंबर के दूसरे पखवाड़े में होती है। 15 तारीख के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आती है। दूसरे सप्ताह से पारा सामान्य या उससे नीचे पहुंचने लगता है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






