छत्तीसगढ़ में इन दिनों कानून का खौफ ख़त्म होता दिखाई दे रहा है, यहाँ के रायगढ़ में अवैध शराब करने पर की शिकायत पर आदिवासी महिला सरपंच के बेटे को शराब कोचिए ने पीट दिया यही नहीं शराब कोचिए ने महिला सरपंच से भी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी है। ये पूरा मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
वही इस घटना के बाद महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब थाने में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने डरा धमकाकर भगा दिया। वारदात और पुलिस की रवैया से गुस्साए 4 गांव की महिलाएं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में थाना घेरा। सड़क पर बैठकर जमकर नारेबाजी की।
कोसमपाली की सरपंच अनसुइया उरांव ने बताया कि शराब कोचिए ने दोबारा घर आने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। इसकी शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा उन्हें ही फटकार लगाई। इसके बाद वे रविवार को थाना घेरने पहुंची हैं।
About The Author






