जयपुर :- राजस्थान की भजनलाल सरकार में सुनवाई न होने से भारतीय जनता पार्टी के विधायकों का अपनी ही सरकार के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है. अजमेर में मंत्री के सामने ही बीजेपी विधायक अनिता भदेल आक्रोशित हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी भ्रष्ट हैं. पैसे लेकर काम करते हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर इसी तरह चलता रहा तो मैं इन्हें मारूंगी.’ दरअसल नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा अजमेर में जनसुनवाई के लिए गए थे. यहां अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल गुस्सा हो गईं. विधायक ने कहा कि अधिकारी बिना किसी गलती के लोगों के घर और गोदाम सीज कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि न तो नोटिस दिया जा रहा है और न ही कागज देखे जा रहे हैं. गैस गोदाम सीज होने से 15 हजार उपभोक्ता परेशान हैं. सबके पास वैध कागज हैं. मगर उपायुक्त समेत कोई भी अधिकारी विधायक का फोन तक नहीं उठाता है. अगर फोन कर दिया तो पीड़ित व्यक्ति के मिलने जाने पर कहता है कि विधायक से फोन करवाया है, अब 50 हजार रुपये और दो.

विधायक जिद करने लगीं कि मंत्री के सामने ही उपायुक्त को फोन लगाया जाए. फोन लगाया गया तब भी उपायुक्त ने फोन नहीं उठाया. उसके बाद मंत्री ने भी विधायक को आश्वासन दिया कि मैं इस पूरे मामले को दिखाऊंगा और कोई अधिकारी नहीं सुनता है तो कार्रवाई करेंगे. हालांकि विधायक की शिकायत के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त ने उपायुक्तों को हटाया तो नहीं बस उनके जोन बदल दिए.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




