रायपुर :- राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। मुजगहन थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड शिक्षक चंद्रमणि पांडेय को ऑनलाइन ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 33 लाख 57 हजार रुपये की ठगी कर दी। रिटायर्ड शिक्षक चंद्रमणि पांडेय को एक व्यक्ति ने प्रोफेसर बनकर संपर्क किया और शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच दिया। उसने एक लिंक भेजा, जिससे पांडेय ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू की।
शुरुआत में लाभ मिलने का दावा किया, जिससे पीड़ित ने और पैसे जमा किए। लेकिन बाद में उनके अकाउंट से पैसे कट गए। इस ठगी में रिटायर्ड शिक्षक के अकाउंट से कुल 33 लाख 57 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने मुजगहन थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ठगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। यह मामला साइबर अपराध के तहत दर्ज किया गया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






