कटिहार :- बिहार के कटिहार में छठ पूजा से पहले रविवार को एक हादसा हो गया। यहां मनिहारी प्रखंड के केवला घाट के पास एक नाव पलट गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है, जबकि सात किसान लापता बताए जा रहे हैं। कटिहार के केवाला घाट में कुछ किसान रविवार सुबह नाव में सवार होकर हटकोला के दियारा में खेती करने जा रहे थे।
इसी दौरान उनकी नाव अचानक नदी में पलट गई। सूत्रों के मुताबिक, नाव में 11 किसान सवार थे, इनमें से सात किसान लापता बताए जा रहे हैं। इसके अलावा इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक मृतकों की संख्या नहीं बताई गई है।

बिहार कटिहार के मनिहारी अनुमंडल के दिलारपुर पंचायत में एक बड़ा नाव हादसा गंगा में पलटी नाव 8 लोग लापता जिसमे महिला और बच्चा थे मौजूद !!@NitishKumar @aajtak @ABPNews @news24tvchannel @News18India @PMOIndia @narendramodi @AmitShah pic.twitter.com/nSgNZWQZCU
— AshutoshNilanchal (@Rajshwala8) November 3, 2024
इससे पहले सितंबर में बिहार के औरंगाबाद जिले में एक हादसा हुआ था। यहां जितिया पर्व पर दो अलग-अलग घटनाओं में तालाब में डूबने से 8 बच्चों की मौत हो गई थी। मृतकों में सात लड़कियां थी, जिनकी उम्र 9 से 13 वर्ष के बीच थी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




