बलरामपुर :- जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने जुआ खेलते 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में आरक्षक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, नपा कर्मचारी व आम आदमी पाटी के स्थानीय नेता भी शामिल है। दरअसल, बलरामपुर कोतवाली थाना प्रभारी को ग्राम भनौरा के सतीसेमर पारा में हाईप्रोफाइल जुआ चलने की सूचना मिली थी।
इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुये जुआ खेलते 11 जुआरियों को पकड़ा। साथ ही 88 हजार नगदी भी जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गये आरोपियों में आम आदमी पार्टी का नेता, पुलिस कांस्टेबल, सांख्यिकी अधिकारी और नगर पालिका कर्मचारी शामिल है। गिरफ्तार जुआरियों में पांडु राम, श्यामगुप्ता ,रामेश्वर सिंह ,प्रमोद टोप्पो ,महिपाल कुजूर ,संजय प्रसाद गुप्ता ,रामदास गुप्ता ,सुग्रीव ,खलील अंसारी ,मनौवर अंसारी और विकास कुमार गुप्ता शामिल है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






