धमतरी :- जिले के NH-30 में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। यहां पुलिस जवान से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में 15 जवान घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, 2 का हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, अर्जुनी थाना क्षेत्र के संबलपुर की यह घटना बताई जा रही है। बता दें कि, बस में 20 जवान सवार थे। सभी रायपुर से सुकमा जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। बता दें कि, एक दिन पहले सड़क हादसे में एक जवान की मौत हो गई थी। डीआरजी जवान का नाम मोहित सूर्यवंशी बताया गया, जो नगरी क्षेत्र के डोहला पारा गड़डोंगरी, थाना सिहावा का रहने वाला था। उसकी पोस्टिंग नगरी थाना में डीआरजी में थी।
जवान सोमवार को अपने मोटरसाइकिल क्रमांक CG05 AQ 5008 से घर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने मोहित को ठोकर मार दी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने जवान के परिजनों को सूचना दी और घायल जवान को तत्काल नगरी के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर घायल जवान को धमतरी के निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






