रायपुर :- नए मुख्यमंत्री निवास में विष्णुदेव साय ने कामकाज की शुरुआत की। जानकारी साझा करते सीएम ने X पर लिखा, आज नया रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास में विधिवत रूप से काम-काज की शुरुआत की। यह निवास प्रदेश की 3 करोड़ जनता का निवास है, जिसके दरवाजे जनहित के लिए सदैव खुले हैं। विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर सेक्टर 24 स्थित अपने निवास कार्यालय में विधिवत कामकाज की शुरुआत की। मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, पी. दयानंद और बसवराजु एस. ने उनका नए कार्यालय में स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ महत्वपूर्ण फाइलों का अनुमोदन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
एक और ट्वीट :-
हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों का सुनहरा अवसर दे रही है। प्रतिभाशाली युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया जारी है। नई नियुक्तियों से अधोसंरचना विकास के उच्च आयाम पर पहुंचने के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। प्रदेश के युवाओं को शुभकामनाएं!
हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों का सुनहरा अवसर दे रही है।
प्रतिभाशाली युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया जारी है। नई नियुक्तियों से अधोसंरचना विकास के उच्च आयाम पर पहुंचने के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।
प्रदेश के युवाओं को… pic.twitter.com/ZL5SoPiIxJ
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 10, 2024
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






