अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल, यह बॉलीवुड के इतिहास की पहली फिल्म है, जिसका ट्रेलर 4 मिनट 48 सेकंड लंबा है. ट्रेलर में फिल्म के सभी एक्टर्स को दिखाते हुए इसमें लार्जन दैन लाइफ और हिरोइज्म को तवज्जो दी गई है.
बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ के डायलॉग्स में आपको रामायण से जुड़े संवाद भी सुनने को मिलने वाला है. सामने आए ट्रेलर में अजय देवगन (Ajay Devgn) को ‘राम’ के रूप में दिखाया गा है. जो ‘रावण’ यानी अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का खात्मा करते दिखाई देने वाले हैं. वहीं, ‘लक्ष्मण’ बनकर टाइगर श्रॉफ भी अजय का साथ देंगे. इसके साथ ही आपको ‘सिंबा’ यानी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की कमाल की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी.
‘Bhool Bhulaiya 3 से होगा क्लैश :-
‘सिंघम अगेन’ इस दिवाली धमाका करने जा रही है. लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश होगा, जिसका ट्रेलर कुछ ही दिनों में जारी कर दिया जाएगा. दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm