कोल्हापुर :- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों महाराष्ट्र का दौरा किया था. इस दौरान दौरान कोल्हापुर में एक दलित परिवार के यहां न केवल खाना खाया बल्कि दलित किचन में जाकर सब्जी-भाजी बनाने में हाथ आजमाए. अब इसका वीडियो उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है.
इस दौरान राहुल गांधी ने पहले चाय पी और अचानक कहा कि उन्हें ‘भूख लग रही है’ और वे कुछ खाना चाहते हैं. घबराते हुए, सनदे परिवार ने उनसे पूछा कि वह क्या खाना पसंद करेंगे. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि चिंता मत करो, मैं खुद हम सबके लिए कुछ बना दूंगा. इसके बाद सनदे दम्पति ने उन्हें बगल की रसोई में ले गए, जहां उन्होंने परिवार के साथ खाना बनाया.
दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जैसा शाहू पटोले जी ने कहा, “दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता।”
वो क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ, मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे जी के साथ एक दोपहर… pic.twitter.com/yPjXUQt9te
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 7, 2024
राहुल गांधी ने वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं. जैसा शाहू पटोले जी ने कहा, “दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता.” वो क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ, मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे जी के साथ एक दोपहर बिताई. उन्होंने कोल्हापुर, महाराष्ट्र में मुझे अपने घर सम्मान के साथ बुलाकर रसोई में हाथ बंटाने का मौका दिया. हमने मिलकर चने के साग की सब्ज़ी ‘हरभऱ्याची भाजी’ और बैंगन के साथ तुवर दाल बनाई.’
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






