रायपुर :- राजधानी के विवेकानंद आश्रम से लेकर जीई रोड तक आज शाम से ही यातायात व्यवस्था थप हो गई है। आपको बता दें कि ये भीड़ नवरात्रि की वजह से नहीं है। भीड़ की वजह से सड़क पर उतरी ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त हो गई। आमापारा बाजार से शहर की ओर आने वाली दोनों सड़कें ठसाठस हो गईं। बस, कार और आटो वालों के साथ-साथ बाइक सवार भी जाम में फंस गए है। विवेकानंद आश्रम से आमापारा चौक का फासला ज्यादा नहीं है मगर इस सड़क पर पिछले 45 मिनट तक जाम लगा हुआ था।

बाइक वालों को इतनी दूरी तय करने में आधे से पौन घंटे लग रहे है। कार और आटो वालों को तो एक घंटे से ज्यादा समय लग रहा है। आमापारा चौक में करीब दो घंटे से ट्रैफिक अस्त व्यस्त है। यातायात पुलिस के अफसर और जवानों ने धीरे-धीरे ट्रैफिक क्लियर करने में लगे हुए है। कार और बाइक सवार जिस बाइपास में जरा जगह मिल रही थी वहां अपने वाहन ले जा रहे थे। इससे बाइपास सड़कों के साथ-साथ कालोनियों और मोहल्लों में भी ट्रैफिक जाम हो गया था।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






