दुर्ग :- दुर्ग जिले के रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार शाम एक लोड ट्रक का टायर फटने से उसमें आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची और आग बुझाती ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया। अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना रसमडा औद्योगिक क्षेत्र की है। उन्हें सूचना मिली कि स्टील रोल से लोड एक ट्रक का चलते हुए टायर फट गया। इससे ट्रक में आग लग गई है। उन्होंने सूचना मिलते ही एक फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा।
जब दमकल कर्मियों की टीम वहां पहुंची तो पाया कि राजस्थान पासिंग ट्रक RJ 47 GA 5398 आग की लपटों से घिरा है। तक तक पुलिस की टीम भी वहां पहुंच गई थी। पुलिस के जवानों ने ट्रक के पास से लोगों की भीड़ को दूर किया। इसके बाद दमकल कर्मियों की टीम ने एक गाड़ी फायरब्रिगेड पानी से ट्रक की आग को बुझाया। ट्रक की आग बुझाने में लगभग दो से तीन घंटे का समय लगा।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






