रायपुर :- पिस्टल बेचने शराब दुकान के पास खड़े 2 सप्लायर गिरफ्तार किए गए है। पुलिस को कल रात मुखबीर के द्वारा 20: 30 बजे सूचना मिला कि दो व्यक्ति जिसमें एक व्यक्ति सांवला रंग का है जो हर रंग का शर्ट आसमानी रंग का जींस पैंट पहना है एवं उसके साथ एक व्यक्ति काला रंग का शर्ट पहना है जो अम्लीडीहा शराब दुकान के मोड़ के पास जिसमें से एक व्यक्ति अपने पास पिस्तौल रखा है जो दोनों व्यक्ति मिलकर पिस्टल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।
जिस सूचना पर हमराह प्रधान आरक्षक 1610 एवं सिविल पेट्रोलिग टीम आरक्षक 2151, 2687, 2345, एवं पेट्रोलिंग आरक्षक 2716 को साथ लेकर मुखबिर के बताए हुए स्थान पहुंचकर घेराबंदी करने पर जिसमें से एक व्यक्ति अपने कमर से निकालकर पिस्टल को लहराते हुए डराने लगा जिसे हमारा स्टाफ के साथ घेराबंदी कर पड़े एक संदेही व्यक्ति के कब्जे से एक देसी कट्टा मिला जिसका नाम पता पूछने पर कृष्णा कुमार बैरागी पिता कपिल दास उम्र 38 वर्ष पता ग्राम बाहुरपाईली जिला मंडला मध्य प्रदेश का होना बताया है।
उसका साथी का नाम पूछने से अपना नाम भागचंद सिंह द्विवेदी पिता श्याम सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम करही धमनी थाना नरोजाबाद जिला उमरिया का निवासी बताया संदेही कृष्णा बैरागी से युक्त देसी कट्टा को मौके पर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






