बिलासपुर :- न्यायधानी बिलासपुर के पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले निवासी सतपाल सिंग भदराजा के बेटी, बेटा का नौकरी लगाने के लिए सतपाल सिंह से किरन भोइ निवासी सेंदरी कोनी बिलासपुर व सुमन सिंह निवासी दीपका कोरबा नामक महिलाओं ने सतपाल सिंह से मीठी मीठी बात कर के उसके बेटी बेटा को नौकरी लगवाने का आश्वासन दे कर 7 लाख रक़म ऐठ लिये और रेल्वे में नौकरी लगने का फर्जी नियुक्ति पत्र थमाक़र महिलायें फ़रार हो गई जिसकी सूचना सिटी कोतवाली थाना में सतपाल सिंह द्वारा दे दिया गया हैं।
जिस सूचना के द्वारा किरन भोइ व सुमन सिंह के खिलाफ 420, 34 के तहत एफ़.आई. आर दर्ज कर महिलाओं को ढूंढने में पुलिस जुटी हुई हैं सूत्रों की माने तो किरन भोइ व सुमन सिंह महिलाओं का ग्रुप हैं इनके ग्रुप के लोग और किरन भोई व सुमन सिंह महिलाओं द्वारा लोगो से नौकरी लगवाने का झासा दे कर रक़म ऐठने का काम करती हैं और फ़र्जी दस्तावेज़ भी हेर फेर करती हैं ना जाने इन फर्जी लोगो के झासे के कितने लोग शिकार हुए हैं ? लोग ऐसे किसी व्यक्ति के झांसे में ना आए जो नौकरी लगाने के नाम पर रक़म की मांग करते हैं कृपया ऐसे व्यक्ति से सावधान व सतर्क रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






