रायपुर :- प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवरों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, सवारी बैठाने को लेकर ये मारपीट की घटना हुई है. यह पूरा मामला माना थाना इलाके का है. ताजा मामला शुक्रवार देर शाम का है, जिसमें वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार से पार्किंग नंबर-1 के पास एक व्यक्ति को दो-दो लोग मारते दिखाई दे रहे है. ये सभी ट्रैक्सी ड्राइवर बताए जा रहे है।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जहां 24 घंटे लोगों का आना-जाना लगा रहता है. एयरपोर्ट में मारपीट की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार टैक्सी ड्राइवरों में आपस में मारपीट कई की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. अधिकतर जो घटनाएं सामने आई है, वो सवारी बैठाने को लेकर ही थी। इसकी कई बार शिकायत माना थाना में की जा चुकी है, उसके बाद भी किसी तरह की कोई भी कड़ी कार्रवाई एयरपोर्ट और पुलिस प्रशासन द्वारा देखने को नहीं मिली है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






