कवर्धा :- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बिरनपुर में एक से एक बड़ी खबर सामने आई है. बाजार-भाटा में चाकूबाजी की घटना में 1 की मौत और 4 लोगों की घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों को लोहारा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रोहित साहू (42 वर्ष) है. मामले में पुलिस ने बताया कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने कई लोगों पर हमला चाकू से कर दिया. पूरी घटना विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के बाजार चारभाटा चौकी अंतर्गत ग्राम बिरनपुर की है.
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में ट्वीट कर गृह मंत्री विजय शर्मा पर निशाना साधा है….
उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह ज़िले कवर्धा में चाकूबाज़ी की घटना हुई है।
कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।
जान जाने की भी अपुष्ट ख़बरें हैं।
अब किस मुंह से गृहमंत्री बने रहेंगे विजय शर्मा जी? आपसे नहीं हो पा रहा है, तो रहने दीजिए।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 27, 2024
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






