CG Job News : कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) छिंदगढ़ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी कि छिंदगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर सहायिकाओं के पद रिक्त हैं. इनमें ग्राम पंचायत छिंदगढ़ के विनोदापारा, पिटटेपारा (रानीबहाल), ग्राम पंचायत कांजीपानी के पांण्डरीपानी, ग्राम पंचायत गंजेनार के कस्तुरी, कुम्हारपारा, पटेलपारा, बोरगुत, ग्राम पंचायत गंजेनार के आमापारा, सोढ़ीपारा, गिरलागुड़ा, ग्राम पंचायत पाकेला के ठोठापारा और बुटारास, ग्राम पंचायत मुर्रेपाल के चौपेल 2, ग्राम पंचायत धोबनपाल के मुरियापारा, ग्राम पंचायत कुन्दनपाल के बैट्टीपारा और हड़मापारा, ग्राम पंचायत कुन्ना के बंडीपारा, ग्राम पंचायत पेन्दलनार के पटेलपारा, ग्राम पंचायत डोलेरास के पसैलपारा, ग्राम पंचायत केरातोंग के अब्दुमपाल और बेन्द्रपानी (रेंगमपारा) शामिल हैं.
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आवेदन करने वाली आवेदिका को उसी राजस्व ग्राम की निवासी होना चाहिए, जहां रिक्त पद हैं. शहरी क्षेत्रों के लिए आवेदिका का संबंधित वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है. आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष निर्धारित की गई है. आवेदिकाएं 10 सितंबर 2024 तक अपने आवेदन कार्यालयीन समय में आईसीडीएस छिंदगढ़ कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकती हैं. विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना छिंदगढ़ से संपर्क कर सकते हैं.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






