रायगढ़ :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज पुलिस थाना परिसर, पूंजीपथरा में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री साय ने माँ के सम्मान में लगाया पीपल का पौधा रोपा।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पीपल का पौधा रोपित कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व का सम्मान करना है।
पूंजीपथरा थाना परिसर में मातृ छाया उपवन वृक्षारोपण कार्यक्रम में कृषि एवं प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने पीपल , वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने पीपल , राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने चंदन,सांसद राधे श्याम राठिया ने चंदन का पौधा लगाया ।मुख्य वन संरक्षक प्रभात मिश्रा ,संभाग आयुक्त बिलासपुर महादेव कावरे ,आईजी संजीव शुक्ला , कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिब्यांग पटेल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो, स्कूली बच्चों ने मातृ छाया उपवन हेतु 800 से अधिक पौधे रोपे।” एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रदेशभर में वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिसमें हर नागरिक को एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
- 1. तमनार को नगर पंचायत बनाने की घोषणा
- 2. छर्राटांगर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा
- 3. पूंजीपथरा थाना में 5 स्टाफ क्वार्टर निर्माण की घोषणा
- 4. घरघोडा कॉलेज एमए की कक्षाएं प्रारंभ करने की घोषणा
छर्राटांगर से पाकादरहा के बीच कुक्कुट नदी में पुलिया निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश कलेक्टर को दिए.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






