Stock Market :- कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 4 अंकों की गिरावट के साथ 82,555.44 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.00 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,279.85 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर नेस्ले, टाइटन कंपनी, विप्रो, एचयूएल और सन फार्मा टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
निफ्टी पर जेएम फाइनेंशियल, बॉम्बे बर्मा, गोदरेज, रेमंड के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि सिग्नेचरग्लोबल इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, बजाज फाइनेंस, मेट्रो ब्रांड्स टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सेक्टरों में मेटल, ऑयल एंड गैस और मीडिया में 0.5 से 1 फीसदी की गिरावट रही, जबकि फार्मा, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स में 0.5 से 1 फीसदी की बढ़त रही.
- बीएसई मिडकैप सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ तथा स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी बढ़ा.
- भारतीय रुपया सोमवार के 83.92 के मुकाबले मंगलवार को कमजोर होकर 83.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 26 अंकों की गिरावट के साथ 82,533.51 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 0.14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,313.40 पर खुला.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






