जगदलपुर :- जिले में एक निजी कूरियर कंपनी के एरिया मैनेजर और मैनेजर ने 20 लाख 37 हजार रुपए का गबन किया है। इसमें 13 लाख 37 हजार रुपए कैश और 7 लाख रुपए के ग्राहकों का सामान है। दोनों पिछले 15 दिनों से फरार हैं। अब इन दोनों के खिलाफ कंपनी के छत्तीसगढ़ मैनेजर ने बोधघाट थाने में केस दर्ज कराई है।
छत्तीसगढ़ मैनजर किशन तिवारी ने पुलिस को बताया कि, राहुल बघेल को जगदलपुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के ब्रांच में एरिया मैनेजर के पद पर रखा गया था। वहीं, नावेंद्र ठाकुर जगदलपुर में मैनजर के पद पर था। सामानों की डिलीवरी और पैसों का रख रखाव सब इन दोनों पर था। लेकिन पिछले 15 दिनों से राहुल ठाकुर का फोन बंद है। बिना किसी को सूचना दिए वो फरार हो गए हैं। उनके घर में जब पता किया गया तो उन्हें भी कोई जानकारी नहीं होने की बात कही गई। कुछ दिन पहले ऑडिट करने के लिए ऑडिटर जब ब्रांच में गए तो लॉकर से 13 लाख 37 हजार रुपए कम मिले। साथ ही 7 लाख रुपए के सामान भी गायब थे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






