बलरामपुर :- बलरामपुर जिले में स्थित रामानुजगंज शासकीय लरंगसाय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य आर.बी. सोनवानी पर छेड़छाड़ के आरोपों के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है। PG कालेज से उन्हें हटा दिया गया है। उनकी जगह रोस लिली बड़ा को अब प्राचार्य बनाया गया है। बीतें दिनों कॉलेज की एक छात्रा ने उन पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनके उपर यह एक्शन लिया गया है।
छात्रा ने आरोप लगाया था कि उन्हें एक आवेदन पर प्रिंसिपल से हस्ताक्षर कराना था। उन्होंने प्राचार्य से हस्ताक्षर के लिए कहा तो बदले में उनसे घर पर बुलाने लगा। इतना ही नहीं गंदे इशारे भी करने लगा। छात्रा ने रामानुजगंज थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रभारी प्राचार्य पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी उनके ऊपर गंभीर आरोप लगे थे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






