यूपी में भेड़ियों का आतंक :- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच जिले में बीते कुछ दिनों से डर का माहौल बना हुआ है. इसके पीछे न तो कोई बाहुबली है और न कोई सीरियल किलर (Serial Killer) है. बल्कि लोगों के इस खौफ के कारण है भेड़िये, जंगलों में रहने वाले भेड़िये, जो अब गांवों में घुस चुके हैं. चार भेड़ियों का एक ग्रुप अलग है और 2-3 भेड़िये अलग-अलग घूम रहे हैं. ये भेड़िए अब उत्तर प्रदेश में खौफ का पर्याय बन चुके हैं. भेड़ियों का आंतक इस कदर छाया हुआ है कि बीते रोज बीजेपी विधायक समेत पूरे गांव के लोगों को बदूंक लेकर उतरना पड़ा, जिसके बाद मामला सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक बात पहुंची. जिसके बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को तलब किया. अबतक भेडियों ने 9-10 लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भेड़िया को सबसे बुद्धिजीवी जानवरों की श्रेणी में क्यों रखा गया है? अगर नहीं… तो आइए हम बताते हैं…
About The Author


 
 
 
 
 





