रायपुर :- शराब घोटाला मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार को तत्कालीन 15 जिला आबकारी अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब किया। देर रात तक पूर्व में गिरफ़्तार आरोपितों के बयान के आधार पर पूछताछ की गई। यह भी पढ़ें : NMDC पर 16 अरब की पेनाल्टी, दंतेवाड़ा कलेक्टर ने खनिज रॉयल्टी अनियमितताओं पर कार्रवाई की…
जांच एजेंसी ने उन अफसरों की भूमिका के बारे में गहन पूछताछ की गई। साथ तत्कालीन आबकारी आयुक्त और अन्य अफसरों द्वारा दिए जाने वाले निर्देश के बारे में सबसे अलग-अलग पूछताछ हुई। जल्द ही घोटाले में गिरफ्तारी हो सकती है। शराब घोटाला मामले को लेकर पूर्व आइएएस अनिल टूटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, निरंजन दास सहित अन्य ने हाईकोर्ट में आवेदन पेश किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। ईओडब्ल्यू अब जिनके एफआईआर में नाम हैं उन पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दी है। एक साथ सभी अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






