‘दे दे प्यार दे 2’ :- दे दे प्यार दे 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म की शूटिंग शहर नहीं बल्कि पंजाब के ग्रामीण लोकेशन्स पर की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दे दे प्यार दे 2’ में अनिल कपूर भी नजर आएंगे। इस फिल्म में अनिल अहम भूमिका निभाएंगे। फिल्म में कई बेहतरीन सीन अजय देवगन और अनिल कपूर पर फिल्माए जाएंगे। वहीं खबर है कि पंजाब में फिल्म की शूटिंग कुल 45-50 दिनों के लिए शेड्यूल की गई है। अजय देवगन फिलहाल सन आफ सरदार की शूटिंग में यूके में बिजी है तो वहीं एक्टर. आर माधवन, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के अलावा बाकी कास्ट और क्रू मेंबर अगले महीने पंजाब जाएंगे।
बता दें कि 2019 में रिलीज हुई पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। दे दे प्यार दे 2′ में रकुल प्रीत सिंह का किरदार अजय देवगन के किरदार को अपने परिवार से मिलवाएगा, जिसमें आर. माधवन उनके पिता की भूमिका निभाएंगे। फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल में पहले से ज्यादा कॉमेडी होगी और इस फिल्म में तब तब्बू और जिमी शेरगिल ने अहम भूमिका निभाई थी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






