गाजियाबाद :- खुद को आईएएस अफसर (IAS officer) बताकर ठगी करने का मामला सामने आया है. शख्स ने गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ऐंठ ली. नौकरी नहीं मिलने पर जब युवक को शक हुआ तो उसने व्यक्ति के बारे में पड़ताल की. जिसके बाद सच्चाई जानकार वह हैरान रह गया. जानकारी के मुताबिक पीड़ित का नाम अंजार अहमद रिजवी है. जिसने शिकायत में बताया कि प्रदीप शर्मा नाम का व्यक्ति जो खुद को आईएएस अधिकारी बताता है, उससे उसकी मुलाकात सरकारी ऑफिस में काम के दौरान हुई थी. इस दौरान प्रदीप शर्मा ने अंजार रिजवी से बताया कि गृह मंत्रालय में जॉब की अच्छी पोस्ट आई है. उसने बताया कि उच्च अधिकारियों से उसका डायरेक्ट कॉन्टेक्ट है. इसके साथ ही गृह मंत्रालय में लगने वाली रेंट की गाड़ियों के टेंडर भी उसे ही दिलवाएगा. गृह मंत्रालय के लेटर पर दो नौकरी भी मिल जाएगी. इसके लिए उसे 5 करोड़ 5 लाख रुपये देने होंगे.
About The Author


 
 
 
 
 





