सरगुजा :- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में घर की दीवार गिरने से दो मासूम बच्ची और दादी की मौत हो गई. इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है. यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना शाम करीब 5 बजे की है. घर का दीवार गिरने से महिला धानमंतिया 53 वर्ष और दो बच्ची मलबे में दब गई, जिसमें एक डेढ़ साल और दूसरा ढाई साल की है. तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला और दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.
About The Author


 
 
 
 
 





